
सर्वश्रेष्ठ शायरी पुरस्कार
अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2023
नियम
इस प्रतियोगिता से जुड़े कुछ अनिवार्य नियम:
- रचनाकार अपने पसंदीदा विषय पर शब्दांचल द्वारा दिए बैकग्राउंड पर 4 पंक्तियों की 3 शायरी अलग अलग समय पर लिखें।
- तीनों शायरी अलग-अलग समय पर पोस्ट करनी होगी।
पहली शायरी: 1 नवंबर 10 से नवंबर
दूसरी शायरी: 11 नवंबर से 20 नवंबर
तीसरी शायरी: 21 नवंबर से 30 नवंबर
दी गयी तिथियों में से किन्ही दो पर पोस्ट करना अनिवार्य है।
- बैकग्राउंड वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करें -shabdanchal.org
- रचना को दिए बैकग्राउंड पर लिखकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या शब्दांचल के फेसबुक ग्रुप पर शब्दांचल को टैग करके पोस्ट करें।
- दिए गए hashtag का इस्तमाल करें #naipehel_shayaripuraskaar
- अपनी रचना को shabdanchal.org पर जमा करें। (नीचे दिए “अपनी प्रस्तुति जमा करें” बटन को दबाएँ)
- शायरी स्वरचित एवं त्रुटि रहित हो।
- हर महीने दो रचनाकारों को ‘सर्वश्रेष्ठ शायरी पुरस्कार” के पद से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा|
- सर्वश्रेष्ठ शायरी का चयन पूर्णत: उसकी गुणवत्ता के आधार पर ही किया जाएगा|
अन्य किसी भी प्रकार की जानकरी के लिए शब्दांचल टीम से संपर्क करें |
Email: shabdanchal@gmail.com
Whatsapp: 9205758857